Total Pageviews

Wednesday, November 10, 2010

KYA SWTANTRA HAI MERA BAHRAT

स्वतंत्र है मेरा भारत
पर क्या स्वतंत्र है यहाँ के लोग
किसी को भ्रस्ताचार   ने मारा तो
किसी को भूख  ने
कोई धर्म के नाम पर लड़े  तो
कोई लड़े रुपयों के लिए
भाई भाई को कटे
घर को बना दे शमशान
फिर भी लोग शान से कहते है
ये है मेरा है भारत महान
याद करो  उन बलिदानों को
जिन्होंने किया अपना सर्वस्वा 
अपने मातृभूमि के नाम
वे न लड़े  रुपयों के लिए
ना लड़े  पैसो के लिएम
ना लड़े   वे जाती धर्म के लिये
वे लड़े  तो बस एक शांति पूर्ण भारतवर्ष  के लिये
क्या यही है उनके सपनो का भारत
स्वंत्रता के ६३ वर्षो बाद भी
क्या है स्वतंत्र मेरा भारत?
पुछो पूछो अपने ह्रदय से पूछो
लाखो बच्चे भूखे सोते
भ्रस्ताचार के गुण तो हम
गा गा कर रोते
लाखो लोग घूमते बिना कम  के
बहकावे में आकर बन जाते है
मातृभूमि के भक्षक बड़े शान से
प्रशासन ही करता जा रहा है कुशासन
कभी खादी करे घोटाला तो
कभी  खाखी बन जाये जिम्मेदार
इस देश को बनाने में शमशान
फिर भी लोग शान से कहते है
ये है मेरा भारत महान
पुछ पूछ कर थक गया मै
स्वतंत्र है मेरा भारत पर क्या स्वतंत्र है
यहाँ के लोग

1 comment:

  1. ITS MY FIRST POEM WHICH WAS GIVEN TO MY PRINCIPAL MAM SO I DIDNT MAKE ANY CHANGE IN TO IT

    ReplyDelete